मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाटर पार्क में महिला सैलानियों से छेड़छाड़, 8 के खिलाफ मामला दर्ज - Shishirpura police station i n-charge Karan Singh

वाटर पार्क में महिला सैलानियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

burhanpur

By

Published : Jun 9, 2019, 1:05 PM IST

बुरहानपुर। दरियापुर गांव में स्थित वाटर पार्क में महिला सैलानियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वाटर पार्क मैनेजर ने बताया कि जिन युवकों ने ऐसा किया है, उनकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जबकि पुलिस इस मामले में छेड़छाड़ से इनकार कर रही है.

शिकारपुरा पुलिस थाना

वाटर पार्क मैनेजर ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव से कुछ सैलानी वॉटर पार्क में इंजॉय करने आए थे. जहां पहले से मौजूद कुछ युवकों ने वॉटर पार्क में महिला सैलानियों से अपशब्द कह दिये. मैनेजर ने ये भी कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ हुई थी तो उन्होंने मामले को सुलझा लिया था, फिर भी एहतियातन जानकारी पुलिस को दे दी थी.

शिकारपुरा थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि स्थानीय युवकों ने महिला सैलानियों के साथ अपशब्द बोले गए थे. छेड़छाड़ का मामला नहीं है. हमने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही वाटर पार्क मैनेजर को बुलाकर हिदायत देंगे कि आगे से सैलानियों की सुरक्षा की गांरटी पक्की हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details