मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, बिना नंबर वाले वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू

नियमों को ताक पर रख सड़कों पर फर्राटे भरते वाहन चालकों की अब खैर नहीं. प्रशासन ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार को बिना नंबर वाले वाहनों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

By

Published : Feb 5, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Feb 5, 2019, 4:59 PM IST

ट्रैफिक

बुरहानपुर। नियमों को ताक पर रख सड़कों पर फर्राटे भरते वाहन चालकों की अब खैर नहीं. प्रशासन ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अलर्ट पर है. पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार को बिना नंबर वाले वाहनों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जबकि नीमच में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा व एसपी राकेश कुमार ने 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' थीम पर आधारित 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया.

दरअसल, बुरहानपुर जिले की सड़कों पर लंबे समय से बिना नंबर प्लेट के वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. वाहन खरीदने के बाद भी कई वाहन मालिक ऐसे हैं, जिन्होंने काफी समय बीत जाने के बाद भी पंजीयन नंबर प्लेट पर नंबर अंकित कराने की जहमत नहीं उठाई है.

ट्रैफिक
ट्रैफिक

हालत ये है कि यातायात नियमों को दरकिनार कर कई वाहन मालिक नंबर प्लेट पर स्लोगन, नाम व पदनाम लिखवा रखे हैं. वहीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुरू होने के साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बिना नंबर प्लेट वाहन दौड़ा रहे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं, नीमच में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा व एसपी राकेश कुमार सागर ने 40 चौराहा स्थित 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम' पर आधारित 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 4 से 10 फरवरी तक किया जाएगा. इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, एसपी ने बताया कि 12 बिंदुओं पर सप्ताह में आयोजन होंगे. सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरुक किया जाएगा. जिसमें चित्र कला स्कूल कॉलेजों तथा फ्लैक्स बैनर के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा.

Last Updated : Feb 5, 2019, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details