बुरहानपुर। प्राचीन काल में दक्षिण भारत जाने के लिए मुसाफिर बुरहानपुर से होकर ही जाते थे. यह नगर आज भी अपनी ऐतिहासिकता के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन अब बुरहानपुर दुनिया के सामने एक अलग पहचान बनाने वाला है. बुरहानपुर की अलग-अलग जगहों पर टीवी और क्राइम सीरियल की शूटिंग शुरू हो गई है. इसके लिए शहर के कई जगहों को चुना गया है. इस सीरियल में फिल्म जगत के कई नामी कलाकार किरदार निभाएंगे, साथ ही नामी कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा.
बुरहानपुर: जुर्म और जज्बात सीरियल की शूटिंग शुरू - जुर्म और जज्बात सीरियल की होगी शूटिंग
बुरहानपुर की अलग-अलग जगहों पर टीवी सीरियल और क्राइम सीरियल की शूटिंग के लिए यहां की कई जगहों को चुना गया है. इस सीरियल में फिल्म जगत के कई नामी कलाकार किरदार निभाएंगे.
सीरियल निर्माता नितिन धल ने कहा कि सीरियल शेमारू टीवी पर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग 28 दिसंबर से शुरू की जाएगी, जो जनवरी तक चलेंगी. इसके पहले चरण में 15 एपिसोड बनाए जाएंगे. बुरहानपुर शहर ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के लिए जाना जाता है. लिहाजा फिल्म उद्योग के लिए यह जगह निर्माताओं के लिए पहली पसंद रही है.
वहीं इतिहासकार कमरुद्दीन फलक ने बताया कि बुरहानपुर में फिल्म उद्योग के लिए भी शानदार लोकेशन मौजूद है, बावजूद इसके अब तक यहां फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग में किसी निर्माता-निर्देशक ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. इसका बड़ा कारण बुरहानपुर को फिल्म निर्माण सर्किट में शामिल नहीं होना था, हाल ही में सरकार ने बुरहानपुर को पर्यटन के साथ ही इस सर्किट में शामिल किया हैं, जिसके बाद अब निर्माता निर्देशकों का रुझान बुरहानपुर की ओर बढ़ा है. सरकार और प्रशासन का सहयोग मिलने के बाद अब जुर्म और जज्बात सीरियल की शूटिंग का रास्ता साफ हो पाया है, जो जल्द प्रसारित होगा.