मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में बैंकों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम ने डीएम को लिखा पत्र, ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर

बुरहानपुर के नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी ने कलेक्टर प्रवीण सिंह को क्षेत्र में संचालित होने वाले समस्त बैंकों में सोशल डिस्टेंस और जरूरी दिशा निर्देश का उल्लंघन होने पर कार्रवाई के लिए एक पत्र लिखा है. ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद एसडीएम ने यह आवेदन पत्र लिखा है.

SDM writes letter to DM regarding action on banks in Burhanpur
बुरहानपुर में बैंको पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम ने डीएम को लिखा पत्र

By

Published : May 13, 2020, 10:49 PM IST

बुरहानपुर।लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. ऐसे समय मे बैंक मैनेजरों द्वारा बैंकों के सामने आए हितग्राहियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करवाते हुए खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाने की खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाई जाने के बाद प्रशासन जागा.

एसडीएम विशा माधवानी ने खुद जाकर बैंकों का दौरा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया, जहां उल्लंघन होना पाया गया. इस दौरान एसडीएम ने कलेक्टर को पत्र लिखा, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.

पत्र में सभी बैंक मैनेजर को निर्देशित कर अपनी-अपनी बैंक शाखा में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक काउंटर स्थापित करने और पेंशनधारियों को राशि का वितरण किए जाने के लिए ग्रामीण शहरी क्षेत्र की बैंक और बैंकों की एजेंसी का दिन का निर्धारण करने के निर्देश दिए जाने को कहा गया है.

बैंकों में भीड़ अधिक होने पर बैंक परिसर में बैंक धारकों के लिए धूप से बचाव के लिए अस्थाई टेंट और अन्य आवश्यक समुचित व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर को इस पत्र के माध्यम से अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details