मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आतंकियों की घुसपैठ की खबरों पर पुलिस प्रशासन सतर्क, किया मॉक ड्रिल - mp news

बुरहानपुर में शहर के बीच स्थित तहसील कार्यालय के आसपास पुलिस ने सुहब करीब 11 बजे मॉक ड्रिल की गई.

आतंकियों की घुसपैठ की खबरों पर पुलिस प्रशासन सतर्क

By

Published : Aug 31, 2019, 10:09 PM IST

बुरहानपुर। प्रदेश में आतंकवादियों की घुसपैठ की खबरों के बीच पुलिस सतर्क नजर आ रही है. शहर के बीचों-बीच स्थित तहसील कार्यालय के आसपास पुलिस ने सुबह करीब 11 बजे मॉक ड्रिल की. हालांकि पुलिस ने इसकी जानकारी आमजन को पहले से नहीं दी थी.

आतंकियों की घुसपैठ की खबरों पर पुलिस प्रशासन सतर्क
तहसील कार्यालय के आसपास का माहौल शनिवार सुबह करीब 11 बजे तक आम दिनों की तरह ही सामान्य था. सड़क पर चहल-पहल थी और पूरा मार्केट खुला हुआ था. लेकिन 11:15 बजते ही अचानक तब माहौल गर्मा गया. जब पुलिस ने वहां मॉकड्रिल की. वाहनों से उतरे पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में शिवकुमार चौराहा और सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या शाला के पास बेरिकेडिंग कर न केवल लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी. बल्कि सड़क किनारे लगी गुमटियों और दुकानों को भी बंद करा दिया गया.

पुलिस जवानों ने सावित्री बाई फुले कन्या शाला के सामने पुराने नेहरू अस्पताल को घेर लिया और दूसरी ओर से फायरिंग शुरू होते ही पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी, लोगों को जैसे ही पता चला कि पुराने अस्पताल भवन में आतंकी घुसे है उनमे दहशत फैल गई. हालांकि बाद में बताया कि यह पुलिस की मॉक ड्रिल थी. जिसके बाद लोगों ने राहत की सास ली. हालांकि मॉक ड्रिल समाप्त होने के बाद लोग पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details