मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बावजूद महाराष्ट्र से बुरहानपुर पहुंची बस, चालक के खिलाफ FIR दर्ज - बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज

कोरोना के कहर के चलते रोक के बावजूद महाराष्ट्र से बुराहनपुर में एंट्री करने वाले बस को पुलिस ने पकड़ लिया है. इसके साथ ही बस ड्राइवर पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Police caught on secret bus entry
चोरी छुपे बस की एंट्री पर पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Apr 6, 2021, 8:07 AM IST

बुरहानपुर। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए, जिले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सीमा पर आवाजाही पर रोक लगा दी है. इसके बाद भी कई बस चालक चोरी छुपे मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं. एक निजी बस हैदराबाद से चलकर महाराष्ट्र के कच्चे अंदरूनी रास्ते से बुरहानपुर पहुंची, जिसकी सूचना पुलिस को मिली. इसको लेकर पुलिस ने बस को अवैध रूप से प्रवेश करने पर पकड़ा. बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे, इनके पास कोई अनुमति या आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं थी.

चोरी छुपे बस की एंट्री पर पुलिस ने पकड़ा
  • बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज

बस में सवार सभी यात्रियों को वैकल्पिक बस की व्यवस्था कर इंदौर भेजा गया. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वाले बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है.

यह पहला मामला नहीं है, जब कोई बस चोरी छुपे मध्य प्रदेश में आया हो, इससे पहले भी कई बसें पकड़ी गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details