बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें से एक बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट भी है. यह सीट तब खाली हुई थी जब विधायक सुमित्रा कास्डेकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई थी. अब सुमित्रा कास्डेकर नेपानगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान पर उतरी हैं. जिसके बाद से सुमित्रा कास्डेकर का कई जगहों पर विरोध हो रहा है.
बीजेपी प्रत्याशी का काफिला देख लगे कांग्रेस जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल
बुरहानपुर में उपचुनाव से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसके साथ ही कार्यकर्ता सुमित्रा कास्डेकर हाय हाय के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी का विरोध
हाल ही में बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर जनसंपर्क कर लौट रही थी, तभी ग्राम पंचायत परतकुंडिया में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े थे. जिन्होंने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सुमित्रा कास्डेकर हाय हाय के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.