मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व नहीं, हादसे रोकने के लिए बनाया गया नया मोटर वाहन अधिनियमः नंद कुमार

खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर कहा कि जुर्माने का प्रावधान देश में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किया गया है. सरकार का उद्देश्य पैसा अर्जित करना नहीं है.

नंदकुमार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर कहा, जुर्माने का प्रावधान दुर्घटना को कम करना है

By

Published : Sep 15, 2019, 8:48 PM IST

बुरहानपुर। खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर कहा कि अधिक जुर्माने के लिए जो प्रावधान बनाए गए हैं, उसका लक्ष्य पैसा अर्जित करना नहीं, बल्कि यातायात नियमों का पालन करना और दुर्घटनाओं से बचने के लिए लागू किया गया है.

नंदकुमार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर कहा, जुर्माने का प्रावधान दुर्घटना को कम करना है

चौहान ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में इतनी दुर्घटनाएं नहीं हो रहीं, जितनी हमारे देश में हो रही है. जिसमें अधिकतर नौजवान दुर्घटना के शिकार होते हैं. इसके अलावा नए मोटर व्हीकल एक्ट में राज्य सरकार को राज्य की स्थिति के अनुरुप जुर्माना राशि बढ़ाने और घटाने के अधिकार दिए गए हैं.

वहीं, इंदौर-इच्छापुर राज मार्ग की बदहाल स्थिति को देखते हुए सांसद ने चिंता जताई है, उन्होंने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले साल तत्कालीन बीजेपी सरकार ने इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग के मेंटेनेंस पर 14 करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस साल इस पर 14 लाख रुपए भी खर्च नहीं किया है. जिसके चलते मार्ग पूरी तरह बदहाल हो चुका है. कमलनाथ सरकार नैतिकता के आधार पर राजमार्ग को दुरुस्त कराए, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details