मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ की पंक्चर सरकार में कर्जमाफी दगा है, जनता लेगी बदला- नंदकुमार चौहान - nandkumar chauhan

बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पंक्चर है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान कर्ज माफी का जो वादा किया गया था, वो वादा नहीं दगा था. प्रदेश सरकार चार माह के अंदर ही लोगों का विश्वास खो चुकी है.

नंदकुमार चौहान, बीजेपी सांसद

By

Published : Mar 24, 2019, 5:19 PM IST

बुरहानपुर। बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पंक्चर है. विधानसभा चुनाव के दौरान कर्ज माफी का जो वादा किया गया था, वो वादा नहीं दगा था. यही वजह है कि प्रदेश सरकार चार माह के अंदर ही लोगों का विश्वास खो चुकी है.

वीडियो

चुनाव के दौरान चार हजार रूपये देने का वचन भी दिया था, अब कमलनाथ कह रहे हैं कि जब पशु चराओगे तब चार हजार रूपये दिये जाएंगे. अब बेरोजगार युवा, किसान और महिलाएं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से बदला लेगी. उन्होंने कहा कि ये चुनाव जनता लड़ रही है. भीतरघात के सावाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में ऐसा कुछ नहीं है.

एमपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान खंडवा लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद अपने गृहजिले बुरहानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से जनता परेशान हो रही है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का दावा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details