बुरहानपुर। सीएम कमलनाथ ने माफिया मुक्त अभियान की शुरुआत कर जिला प्रशासन को फ्री हैंड कर दिया है, लेकिन जिले में इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है. यहां नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों की जमीन का सीमांकन कर 24 घंटे में जवाब मांगा है. हालांकि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी निगम का अमला अतिक्रमण हटाने नहीं पहुंचा.
चिन्हित करने के बाद भी अबतक नहीं हटा अतिक्रमण, अधिकारी गायब
बुरहानपुर में माफिया मुक्त अभियान के तहत अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के बजाए नगर निगम के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं.
अतिक्रमणकारियों पर नहीं की गई कार्रवाई
3 दिन पहले नगर निगम के अमले ने इंदौर इच्छापुर हाईवे पर शिकारपुरा गेट से राजपुरा गेट तक 41 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Last Updated : Jan 9, 2020, 6:38 PM IST