बुरहानपुर। शहर में शनिवार दोपहर हुई झमाझम बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया और लोगों को उमस से राहत भी मिल गयी है. गर्मी के चलते लोग उमस से जूझ रहे थे, लेकिन आसमान से बरसी राहत ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है. बीते 3 दिनों से जिले में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है. दोपहर के वक्त भी बादल जमकर बरसे.
बुरहानपुर में आसमान से बरसीं 'खुशियां', किसानों के खिले चेहरे
बुरहानपुर के बाशिदों का इंतजार खत्म हो गया है, शनिवार दोपहर हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है, वहीं किसानों की चिंता भी कम हुई है, बारिश के बाद किसानों ने बोवनी शुरू कर दी है.
बुरहानपुर में राहत बनकर बरसा पानी
बुरहानपुर में करीब एक पखवाड़े से मानसून की आस लगाए बैठे लोगों को झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिल गयी है. बारिश के बाद से ही किसानों ने बोवनी शुरू कर दी. मानसून आने में देरी के चलते जून माह में फसल बोने वाले किसान चिंतित थे क्योंकि भीषण गर्मी में जल स्रोतों ने भी किसानों का साथ छोड़ दिया था, लेकिन शनिवार दोपहर हुई झमाझम बारिश से अब लोगों और किसानों में चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है.