बुरहानपुर। वाल्मीकि संगठन के बैनर तले सैकड़ों समाजजनों ने शाही किले से विशाल रैली निकाली. इस रैली के दौरान समाज के लोगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय में नारेबाजी की. इस दौरान निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र शिंदे, महापौर अनिल भोसले और निगमायुक्त पवन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया.
बुरहानपुर: वाल्मीकि संगठन ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
वाल्मीकि संगठन के बैनर तले सैकड़ों समाजजनों ने शाही किले से विशाल रैली निकालकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय में नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा.
वाल्मीकि समाज ने नगर निगम में ठेका पद्धति बंद कर संविदा भर्ती के साथ ही समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने की मांग कर रहा है. वहीं नगर निगम में 25 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों को आवंटित आवासीय भवनों के मालिकाना हक के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजना से लाभान्वित करने की भी मांग की गई.
निगमायुक्त व महापौर ने वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाया जाएगा. साथ ही ठेका पद्धति बंद कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाएगी.