बुरहानपुर। नौतपे के छटवें दिन शहर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, जिस कारण सड़कें भट्टी की तरह तप रही हैं सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं इस भीषण गर्मी में लोग अपने घरों में पंखे, कूलर, एसी की से राहत महसूस कर रहे हैं.
बुरहानपुर: नौतपा में भी जारी है गर्मी का सितम, 44 के पार पहुंचा पारा
बुरहानपुर में नौतपे के 6वें दिन पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. भीषण गर्मी से बचने के लिये लोग कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं और बहुत जरूरी काम से ही घर से निकल रहे हैं जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
बुरहानपुर में नोतप्पा के छटवे दिन पारा 44 पहुंचा
भीषण गर्मी का असर दिन के साथ-साथ रात में देखा जा रहा है. आलम यह है कि दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है, वहीं रात का तापमान 30 डिग्री हैं. तापमान बढ़ने से शहरवासियों को अब लू लगने का डर सताने लगा है, जिसके चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, जरूरी कामकाजी लोग या छात्र-छात्राएं घरों से सिर पर रुमाल या मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं. नेपानगर में भी गर्मी से जनजीवन हलाकान हो गया है.