मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिकायत लेकर श्रम विभाग पहुंचे मजदूर, अधिकारियों ने दिया कार्रवाई आश्वासन

बुरहानपुर में औद्योगिक इकाइयां बंद होने के कारण मजदूरों की परेशानियां बढ़ गईं हैं. गुरुवार को 50 से अधिक मजदूर श्रम विभाग पहुंचे और कारखाने के मालिक की शिकायत की.

labour at labour department
श्रम विभाग पहुंचे मजदूर

By

Published : Jul 31, 2020, 3:40 AM IST

बुरहानपुर।कोरोना वायरस के बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन में औद्योगिक इकाइयां बंद होने के कारण मजदूरों की परेशानियां बढ़ गई है. उद्योग नगर स्थित राज इंडस्ट्री बंद कर दी गई है, जिसके चलते मजदूरों के सामने रोजगार का संकट मंडरा रहा है. इन मजदूरों को अब नए सिरे से रोजगार ढूंढने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

गुरुवार को 50 से अधिक मजदूर श्रम विभाग पहुंचे, जहां उन्होंने इंडस्ट्री मालिक की शिकायत की. मजदूरों ने जिला प्रशासन से रोजगार की गुहार लगाई है. अधिकारियों ने भी मजदूरों को जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है. मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंडस्ट्री संचालक द्वारा अचानक यूनिट बंद कर देने से 100 से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. जबकि इनमें 70 प्रतिशत से अधिक मजदूर परमानेंट हैं, लेकिन इंडस्ट्री मालिक के अचानक लिए गए निर्णय ने मजदूरों को चिंता में डाल दिया है.

इंडस्ट्री मालिक टेक्सटाइल प्रोसेस एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. मजदूर अब अपना रोजगार पाने के लिए श्रम विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. श्रम विभाग के अधिकारियों ने अगली सुनवाई के लिए मजदूरों को 5 अगस्त को बुलाया है. बता दें, उद्योग बंद होने से कई मजदूरों के सामने आर्थिक संकट आ गया है जिसके चलते मजदूर पलायन करने को भी मजबूर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details