बुरहानपुर में बागियों पर बोले विजयवर्गीय, 'पार्टी एक बहुत बड़ा जहाज है, जिसमें से दो-चार चूहे कूद भी गए तो पार्टी को फर्क नहीं पड़ता' - एमपी चुनाव में प्रचार प्रसार
एमपी में विधानसभा चुनाव के प्रचार का रंग चढ़ने लगा है. ऐसे में यहां दोनों पार्टी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सभी इलाकों के मतदाताओं का साध रहे हैं. ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे.
बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों पर चुनावी प्रचार का रंग अब चढ़ने लगा है. भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दल के नेता मतदाताओं को साधने के लिए रोड शो निकाल रहे है. बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के पक्ष में वोट मांगने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. इस दौरान गणपति मंदिर से रोड शो शुरू हुआ, लेकिन इसमे निर्धारित समय पर विजयवर्गीय शामिल नही हो पाए.
इसलिए वे आधे रास्ते में रोड शो में शामिल हुए. इसके बाद गांधी चौक में जनसभा आयोजित की गई. यहां मंच से विजयवर्गीय ने कहा पूरे मध्य प्रदेश में सबसे अधिक आवास बुरहानपुर को दिए गए हैं. वहीं, कांग्रेस पर गुर्राते हुए बोले कि कांग्रेस कह रही थी कि राम है ही नहीं. हनुमान जी है ही नही, अब अचानक इनके राम और हनुमान कैसे हो गए?
हमें किसी को जूते नहीं मारना: बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के समर्थन में सभा को संबोधित करने कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. अपने उदबोधन में कहा कि हमें किसी को जूते नहीं मारना नही है, जनता ही जूते लगा लेगी. जिस तरह से मंच के नीचे से आवाज आ रही थी, भाजपा के गद्दारों को जूते मारे सालों को, पर कहा कि जूते हमें नहीं मारना. हमें तो कमल का बटन दबाकर जूते मारने जैसा काम करना है.
वही जब मीडिया ने पूछा कि नंद कुमार सिंह चौहान ने पार्टी की खूब सेवा की है, तो कहा कि पार्टी ने भी उन्हें छह बार का सांसद और दो बार का विधायक बनाया है. विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में दो तिहाई बहुमत आएगा यह मेरा दावा किया है. भाजपा के बागी हर्षवर्धन सिंह चौहान के बगावत पर बोले की पार्टी एक बहुत बड़ा जहाज है. जिसमे से दो-चार चूहे यदि उसमें से कूद गए तो पार्टी को फर्क नहीं पड़ता. पार्टी से व्यक्ति की कद्र है, जो पार्टी छोड़कर जाता है. उसकी कोई कदर नहीं होती.