बुरहानपुर।शहर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, हाल ही में आई जांच रिपोर्ट में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है, इनमें से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
बुरहानपुर में फिर सामने आए कोरोना के 4 नए मामले, प्रशासन ने की घरों में रहने की अपील
बुरहानपुर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कुल 39 कोरोना केस समाने आ चुके हैं.
बुरहानपुर
बता दें कि ऐहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने करीब 8 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है, जिसे बेरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है. जहां नगर निगम और पुलिस विभाग के जवान पहरा दे रहे हैं, इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में सुरक्षित रहने की अपील भी की जा रही है, ताकि संक्रमण ना फैले.
Last Updated : May 16, 2020, 6:40 PM IST