बुरहानपुर। ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर (burhanpur tajmahal) के शिक्षाविद् व निजी स्कूल संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने अपने पत्नी मंजूषा चौकसे के लिए ताजमहल जैसा घर बनवाकर तोहफे में दिया है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रसारित किया. इसके बाद आनंद प्रकाश चौकसे और उनका ताजमहल जैसा घर काफी प्रचारित हो गया है. लिहाजा अब यह कह सकते हैं कि शिक्षाविद् आनंद प्रकाश चौकसे आधुनिक युग के शाहजहां बन गए हैं. जिन्होंने अपनी मुमताज के लिए ताजमहल का निर्माण कराया हैं.
शाहजहां बुरहानपुर में बनवाने वाले थे ताज महल
बता दें कि आनंद चौकसे एक कान्वेंट स्कूल का संचालन करते हैं. देश के कोने-कोने से उनके स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. उनके अभिभावक उनसे पूछते हैं कि बुरहानपुर किस लिए प्रसिद्ध है, तो बच्चें अपने अभिभावकों को मुमताज और शाहजहां की प्यार की कहानी सुनाते हैं. इतिहास (history of tajmahal) में यह साफ-साफ लिखा है कि आगरा में बना विश्व प्रसिद्ध मोहब्बत की अदभूत निशानी और सात अजूबों में शामिल ताजमहल का निर्माण बुरहानपुर में ही होना था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वह आगरा में बना.
आनंद ने मकान को दिया ताजमहल का आकार
जानकारों की मुताबिक, जिस मुगल रानी मुमताज की स्मृति में ताज महल का निर्माण हुआ. उन्होंने प्रसव पीड़ा के दौरान बुरहानपुर में ही अंतिम सांस ली थी, लेकिन ताजमहल बुरहानपुर की बजाए आगरा (agra tajmahal) में निर्मित हुआ. शिक्षाविद् आनंद चौकसे को भी बुरहानपुर के अन्य नागरिकों की तरह ताज के बुरहानपुर में निर्मित न होने का मलाल था. उन्हें जैसे ही मौका मिला उन्होंने अपने मकान को ताजमहल (burhanpur tajmahal) का आकार दे दिया. ईटीवी भारत संवाददाता सोनू सोहले ने आनंद चौकसे से ताजमहल को लेकर खास बातचीत कीं.
सवाल:-ताजमहल जैसा घर- क्या मंशा थी, कहां से प्रेरणा मिली ?
जवाब:- देखिए हमारे शहर का पुराना इतिहास है कि मुमताज की मृत्यु बुरहानपुर में हुई थी. किन्हीं कारणों से ताजमहल यहां नहीं बन पाया. आज हमें ऐसे लगा कि अब समय आ गया है कि हम भाईचारे और प्यार के प्रतीक ताजमहल शहर को बनाकर दें. ताकि शहर का इतिहास पुनः जीवित हो जाए और बुरहानपुर को एक अलग पहचान मिले.
सवाल:-ताजमहल अपनी पत्नी को ही क्यों गिफ्ट किया ?
जवाब:-बिटिया और बेटा पढ़ाई कर रहे हैं. मेरी पत्नी 27 वर्षों से मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही है. मेरी जिंदगी की सारी सफलताओं का श्रेय मेरी पत्नी को ही जाता है. इसलिए तोहफे में उसे ताजमहल जैसा घर बनाकर दिया.