मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी ने दाखिल किया अपना नामंकन - बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर

बुरहानपुर जिले में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी अपना नामंकन दाखिल कर रहे हैं, कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल और बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा.

congress-and-bjp-candidate-filed-nomination
कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी ने दाखिल किया अपना नामंकन

By

Published : Oct 13, 2020, 8:56 PM IST

बुरहानपुर। जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर 2020 को मतदान होना है, जिसको लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के चलते बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी रिटर्निंग अधिकारी विशा वाधवानी के पास अपने-अपने नामांकन दाखिल कराने पहुंच रहे है. जहां कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अंबेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली निकाली, तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर मातापुर बाजार में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे.

पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने दाखिल किया अपना नामांकन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे मौजूद

दरअसल बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी को ज्वॉइन किया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें नेपानगर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके उपरांत से ही कांग्रेस द्वारा उन्हें बिकाऊ करार दिया जा रहा है. हालांकि सुमित्रा देवी इन सभी आरोपों को निराधार बता रही है. वहीं बीजेपी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर वह अपनी जीत का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details