बुरहानपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 210 तक पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग इसका प्रमुख कारण लोगों द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना मान रहा है. इसको गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढाने के लिए कोरोना स्ट्रीट वॉरियर्स का गठन किया है, जो अब लोगों को गली मोहल्लों में पहुंचकर सोशल डिस्टेंस का पाठ पढाएंगी.
इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह और एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर भी बुलेट पर सवार होकर नगर भ्रमण करने निकल पड़े, कलेक्टर ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी. बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेष-महाराष्ट्र सीमा से सटा है, जहां 20 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं था, लेकिन 21 अप्रैल को पहला मरीज मिलने के बाद अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 210 तक पहुंच गई है, जबकि इस बीमारी से 13 मरीजों ने जंग हारकर अपनी जान गंवा दी है.