मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर के व्यापारियों ने कराई स्क्रीनिंग, व्यवसाय के लिए महाराष्ट्र जाने को मिलेगा पास - व्यापारियों ने कराई स्क्रीनिंग

गुरुवार को महाराष्ट्र के रावेर में व्यापार करने वाले बुरहानपुर के 70 व्यापारी पास के चलते स्क्रीनिंग करवाने के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचे.

Breaking News

By

Published : May 29, 2020, 12:53 AM IST

बुरहानपुर।महाराष्ट्र के रावेर में व्यापार करने के लिए गुरुवार को बुरहानपुर के व्यापारी जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग करवाने पहुंचे. वहीं बुरहानपुर कलेक्टर ने व्यापारियों को जलगांव कलेक्टर से बात करके व्यापार करने में आ रही समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

बुरहानपुर के करीब 70 व्यापारियों की दुकान महाराष्ट्र के रावेर में है. वहीं अब रावेर में लगभग सभी दुकानें खुलने लगी हैं, इसलिए बुरहानपुर के व्यापारी रावेर जाकर अपना व्यापार करना चाहते हैं, इसके लिए पास की जरूरत पड़ रही है. जिसके चलते व्यापारी बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी स्क्रीनिंग करवाई.

व्यापारियों ने कहा कि हमें महाराष्ट्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, सीमा से वापस भिजवा रहे हैं, महाराष्ट्र आने-जाने के लिए पास की जरूरत पड़ रही है, जबकि 70 व्यापारियों की दुकाने रावेर में हैं. बुरहानपुर के करीब 60 से 70 व्यापारी अपना कारोबार महाराष्ट्र में चलाते हैं.

व्यापारियों ने बताया कि रावेर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. व्यापार 2 महीने से ठप पड़ा है. रावेर में छूट मिलने के कारण दुकानें खुल रही हैं, तो हमारी भी रोजी-रोटी शुरू हो जाएगी. दो महीने में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, लोगों को भी जरूरी सामग्री की जरूरत पड़ रही है, इसलिए रावेर जाकर व्यापार शुरू करना चाहते हैं, आने-जाने के लिए पास दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details