मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुरहानपुर में फिर मिले कोरोना के 11 मरीज, चार गांव सील

By

Published : Jul 6, 2020, 7:41 PM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुरहानपुर में आज फिर 11 मरीज मिले हैं. जिन चार गावों से मरीज सामने आए हैं, उन्हें कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Burhanpur Corona
बुरहानपुर कोरोना

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. आज जिले के 4 गांवों में 11 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है, जबकि संबंधित गांवों को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है. साथ ही मरीजों की संपर्क हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पीपीई किट पहनकर गांव में सैंपल जुटाने के लिए सर्वे कर रही है. इस दौरान ग्रामीणों की स्वास्थ्य जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं इन गांवों में कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. अब तक जिले में कुल 416 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 23 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 368 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं. अब जिले में कोरोना के केवल 25 मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज जारी है.

जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील के साथ ही, सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा कलेक्टर और एसपी द्वारा लगातार जिले की सीमाओं के दौरे किए जा रहे हैं, यहां तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि बिना ई-पास के कोई भी व्यक्ति सीमा में प्रवेश नहीं कर पाए. पुलिस विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जिले को जोड़ने वाले गुप्त रास्तों पर भी कोरोना योद्धाओं की तैनाती की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति महाराष्ट्र से जिले में प्रवेश ना कर पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details