मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Youth Games 2022: नई दिल्ली में खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 की घोषणा, प्रोग्राम में शामिल हुए सीएम शिवराज - मलखंभ का प्रदर्शन

Youth Games 2022: दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) खेल अलंकरण समारोह और खेलो इंडिया प्रोग्राम में शामिल हुए (CM Shivraj participate in sports decoration ceremony) इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) भी शिरकत करती नजर आईं. इस दौरान सीएम कई देशों के राजदूतों से भी मुलाकात करेंगे.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Oct 20, 2022, 11:23 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 1:38 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरूवार के दिल्ली दौरे पर हैं. इस बार मध्य प्रदेश में होने जा रहे यूथ गेम 2022 की घोषणा दिल्ली में हुई है. (Khelo India Youth Games) जिसमें वह शामिल हुए है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रामाणिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री (Madhya Pradesh Sports Minister) यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) भी शामिल हुई हैं. इस दौरान मध्यप्रदेश के कलाकार मलखंभ का प्रदर्शन किया. (Youth Games 2022).

प्रदेश के इन शहरों में होगा गेम्स का आयोजन:5 वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मध्यप्रदेश को सौंपी गई है. यह आयोजन जनवरी-फरवरी 2023 में होगा. गेम्स का आयोजन प्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, महेश्वर एवं बालाघाट में किया जाएगा. 30 खेलों में 7 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.

Shivraj Delhi visit: कल से दिल्ली दौरे पर रहेंगे शिवराज सिंह, ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 के लिए कई देशों के राजदूतों से करेंगे मुलाकात

दो दिन दिल्ली में रहेंगे सीएम शिवराज : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 10 और 11 जनवरी 2023 को ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 होने जा रहा है. इंवेस्टर समिट में उद्योगपतियों को बुलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन दिल्ली में रहेंगे. सीएम शिवराज सिंह गुरुवार को दिल्ली जाएंगे और विभिन्न देशों के राजदूतों से मुलाकात करेंगे.

कई देशों के राजदूतों से करेंगे मुलाकात: सीएम दिल्ली में यूएस, यूके, यूएई, जापान, सिंगापुर, इजरायल, साउथ कोरिया सहित कई देशों के भारत स्थित राजदूतों से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री इन्हें इंदौर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. सीएम राजदूतों से आग्रह करेंगे कि वे अपने अपने देशों के उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने और मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुरोध करें. 21 अक्टूबर को सीएम शिवराज देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर ग्लोबल इंवेस्टर समिट में भाग लेने और प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे. (Global Investor Summit 2023)

Last Updated : Oct 20, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details