भोपाल।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस प्रकार की भाषा का उपयोग किया है, उस भाषा की एमपी युवा कांग्रेस ने निंदा की है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा है कि ये समय इंदिरा गांधी की तरह कड़े निर्णय लेने का है. जैसे उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन की धमकी का मुंहतोड़ जवाब दिया था.
उन्होंने कहा पीएम मोदी को समझना चाहिए कि देश की जनता अमेरिका की जनता से पहले है, वो सिर्फ ताली-थाली बजाने और दिया-टॉर्च जलाने को नहीं है. कोरोना महामारी के समय क्लोरोक्विन भारत में बहुत ज़रूरी दवा है. इस लिहाज से ट्रंप की धमकी के बाद इसके निर्यात को मंजूरी राष्ट्रीय स्वाभिमान पर भी चोट की तरह है.