भोपाल।राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट की दीवार पर एक युवक का संदिग्ध शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि आखिर इतने संवेदनशील एरिया में युवक ने फांसी कैसे लगा ली.
कलेक्ट्रेट की दीवार पर संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट की दीवार पर एक युवक का शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
राजधानी भोपाल की कोहेफिजा थाना क्षेत्र में सुबह कलेक्ट्रेट की दीवार से लटकी युवक की लाश देख रहवासियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस जांच में लगी है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि कलेक्ट्रेट की दीवार पर युवक पहुंचकर फांसी लगा लेता है और किसी को कानोकान खबर नहीं हुई. कहीं न कहीं इतने संवेदनशील इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रश्न चिह्न भी लग रहे हैं.
मृतक का नाम सुमित यादव बताया जा रहा है. जो कलेक्ट्रेट में ही अपने पिता के साथ चाय की दुकान चलाता था, कोहेफिजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है.