भोपाल| लोकसभा चुनाव में आप अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है. वोटर आईडी बनवाने का मौका अब भी मौजूद है. मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ की मदद से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिन के 10 दिन पहले तक जारी रहेगी.
लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में चार चरणों में मतदान किया जाएगा. मध्यप्रदेश में 29 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. इसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे. इसकी अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी की जाएगी. इसलिए इन लोकसभा क्षेत्रों में अब मतदाता अपने नाम नहीं जुड़वा सकेंगे. प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा. टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे. इन लोकसभा क्षेत्रों में 8 अप्रैल तक वोटर अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं.
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 12 मई को होगा इसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया जाएगा. इन लोकसभा क्षेत्रों में वोटर 13 अप्रैल तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. मध्यप्रदेश में अंतिम चरण का मतदान 17 मई को होगा. इसमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खजुराहो और खंडवा में वोट डाले जाएंगे. यहां 19 अप्रैल तक मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं.