भोपाल।राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र को पूरी तरह से कंटेंनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है और अभी तक भोपाल में सबसे ज्यादा कोरोना के केस जहांगीराबाद क्षेत्र में ही पाए गए हैं. वहीं एक युवक द्वारा पान खाकर कंटेंटमेंट क्षेत्र में थूक दिया गया, जिसके बाद वहां पर तैनात नगर निगम कर्मचारियों ने युवक पर 2500 रूपए फाइन ले लिया और युवक से उस जगह की सफाई भी कराई.
जहांगीराबाद में युवक को थूकना पड़ा महंगा, 2500 रूपए चालान के साथ करनी पड़ी सफाई
राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद के सब्बन चौराहे पर एक युवक को थूकना महंगा पड़ गया. युवक ने कंटेंटमेंट एरिया में पान खाकर थूक दिया, जिसके बाद वहां पर मौजूद निगम कर्मचारियों ने 2500 रूपए का फाइन लगाकर जगह की सफाई भी उस युवक से ही कराई.
जहांगीराबाद में युवक को थूकना पड़ा महंगा
युवक दूध का व्यवसाय करता है, वह अपने काम से जा रहा था. उसी दौरान उसने पान खाया और आव देखा ना ताव कंटेंनमेंट क्षेत्र में थूक दिया. जिसके बाद वहां मौजूद नगर निगम कर्मचारियों ने उसपर चालानी कार्रवाई की और उसी से उस जगह की सफाई भी करवाई.