मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: आने वाले 5 दिन नहीं होंगे आसान, भारी बारिश को लेकर 17 जिलों में येलो अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय होने के साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले पांच दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

yellow alert in seventeen districts of Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के 17 जिलों में यलो अलर्ट

By

Published : Jul 5, 2020, 4:13 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. अगले 24 घंटों में भोपाल और इंदौर समेत 17 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले पांच दिन में मानसून से प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. भोपाल में तीन दिन बाद शनिवार रात बारिश के कारण लोगों को राहत मिली.

मौसम को प्रभावित करने वाले कारक दो कम दबाव के क्षेत्र बने हुए हैं. एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा तट और उससे लगे पश्चिम बंगाल कॉस्ट में बना हुआ है. हवा के ऊपरी भाग में से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है. दूसरा एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र कच्छ और उससे लगे क्षेत्र में बना हुआ है.

हवा के ऊपरी भाग में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. ऊंचाई के साथ दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है. इससे अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक तीव्र होने की संभावना है. तीसरा मानसून द्रोणिका समुद्र सतह पर कच्छ और उससे लगे कम दबाव के क्षेत्र से अहमदाबाद रायसेन सिवनी पेंड्रा रोड संबलपुर से होते हुए निकलेगा. इससे प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है.

  • बीते चौबीस घंटे में भोपाल में 12.7 मिमी बारिश और बैरागढ़ में 0.9 मिमी पानी रिकॉर्ड की गई.
  • रीवा में 27.4 मिमी, दमोह में 4.0 मिमी, बैतूल 16.4 मिमी, गुना में 9 मिमी और शाहजापुर में 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
  • उज्जैन, भोपाल, सागर संभागों के जिलों में होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, धार, खरगौन, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, रीवा और सतना जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
  • जबलपुर संभागों के जिलों के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
  • इधर रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर, गुना और अशोक नगर जिलों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बछौरें पढ़ने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details