मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, भोपाल की सौम्या ने फाइनल में लगाया विनिंग शॉट, परिवार में जश्न का माहौल - भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर19 टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी वुमंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा है. भारत ने गेंदबाज करते हुए इंग्लैंड को 68 रन पर ही ढेर कर दिया था. भारत टीम की सौम्या तिवारी के घर जीत के बाद खुशियों को माहौल देखा गया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर परिवार ने जश्न मनाया.

saumya tiwari cricketer play in under 19 world cup
सौम्या के घर में जश्न का माहौल

By

Published : Jan 29, 2023, 9:25 PM IST

भोपाल।आईसीसी वुमंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ही ढेर हो गई. इंडिया की ओर से सौम्या तिवारी और त्रिशा ने 24-24 रन बनाए. जबकि शेफाली ने 15, श्वेता ने 5 रन बनाए. जीत हासिल करने के बाद टीम की सदस्य सौम्या तिवारी के घर में खुशियां मनाई गई.

सौम्या तिवारी के परिवार में जश्न का माहौल

जीत के बाद परिवार में खुशी: भोपाल की रहने वाली क्रिकेटर सौम्या तिवारी के घर जीत के बाद खुशियों की लहर दौड़ गई. सौम्या ने फाइनल मैच में विनिंग शॉट लगाया तो पूरा परिवार खुशियों से खड़ा होकर जीत की बधाई एक दूसरे को देता हुआ नजर आया. सौम्या के पिता मनीष तिवारी और माता भारती ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान सौम्या की मां मैच के समय भी पूजन पाठ करती रही, टीम और सौम्या के लिए प्रार्थना करती दिखीं. उनका कहना था कि बेटी ने गर्व के साथ हमारा नाम ऊंचा कर दिया है. सौम्य फाइनल मुकाबले में 24 रन बनाकर नाबाद रही.

सौम्या तिवारी के परिवार में जश्न का माहौल

कोरोना काल में सौम्या कई मैचों में फ्लॉप रहीं थी: सौम्या के पिता बताते हैं कि कोरोना काल में सबसे मुश्किल घड़ी रही, क्योंकि उस समय सब बंद था और सौम्य की प्रैक्टिस भी बंद हो गई थी. जिस वजह से सौम्या कोरोना काल के बाद ग्राउंड पर गई तो कई मैच में वह फ्लॉप रहीं, यहां तक की उसके रन ही नहीं बन पा रहे थे. ऐसे में उन्हें लगा कि कहीं सौम्या इस खेल में आगे बढ़ भी पाएगी की नहीं, लेकिन सौम्य ने हार नहीं मानी और पिछले साल नेशनल टीम में जब उसका सिलेक्शन हुआ और उसने खूब मेहनत करी, तो इसके बाद घरवालों को लगा कि सौम्या निश्चित ही आगे बढ़ेगी. सौम्या 17 साल की है और भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

आज होने वाले T20 Under-19 महिला वर्ल्ड कप में खेलेगी भोपाल की सौम्या, परिवार में खुशी का माहौल

सौम्या को मिनी कोहली के नाम से पुकारते हैं: सौम्या, विराट कोहली को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हीं की तरह वह बनकर दुनिया भर में नाम कमाना चाहती हैं. इसके लिए सौम्य ने विराट कोहली के कई फोटो भी अपने घर में सजा रखे हैं. सौम्या शुरू से ही विराट और उसके खेल की प्रशंसक रही हैं, सौम्या ने बॉयस कट हेयर भी करा कर रखे हैं. उनकी टीम के खिलाड़ी भी उन्हें मिनी कोहली कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details