भोपाल। 11 मील बायपास पर टोल टैक्स वसूलने का काम कर रही महिलाएं, टोल टैक्स ना देने वालों से विवाद करने वाले लोगों पर भारी है. नारी शक्ति, भोपाल में भोजपुर रोड से इंदौर रोड को जोड़ने वाले बायपास पर दोनों टोल टैक्स संभाल रही है. महिलाएं नारी शक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टोल पर महिलाओं को टोल पर नौकरी दी है. खासकर उन नारियों को नौकरी में रखा जा रहा है। जिनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है. इसलिए यह शुरूआत की है.
30 से ज्यादा महिलाएं कर रही है काम
भोपाल बायपास जो कि होशंगाबाद रोड के मिसरोद से इंदौर रोड को जोड़ता है. बायपास से रायसेन, विदिशा और बैरसिया, श्यामपुर दोराहा का रास्ता भी निकलता है. इस रोड पर दो टोल टैक्स पड़ते हैं. भोपाल के 11 मील और मुबारकपुर टोल पर लगभग आज 30 से अधिक महिलाएं टोल संभाल रही हैं और यह महिलाएं पूरी जिम्मेदारी से अपने काम को अंजाम दे रही हैं.
महिलाएं रात 12 बजे कर संभाल रही है टोल टैक्स
महिलाएं सम्मान और सुरक्षा के बीच काम कर रही हैं. एसएस मल्टी सर्विसेज कंपनी यह दोनों टोल संभाल रही है. वह महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें स्वावलंबी बना रही है. 11 मई टोल टैक्स पर काम संभाल रही संध्या विश्वकर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा पूरी सुविधाएं जी जा रहे हैं और रात में लगभग 11:00 से 12:00 तक महिलाएं ही टोल टैक्स संभाल रही है. उन्हें लाने ले जाने के लिए गाड़ी की सुविधा दी गई है. सुरक्षा की सुविधाएं नाश्ते से लेकर खाने तक की व्यवस्था कंपनी दे रही है, बहुत ही अपनेपन के माहौल के साथ वो लोग काम कर रहे हैं.
किसी घटना से निपटने के लिए तैयार
उनका कहना है कि अगर कोई वाहन चालक, बदतमीजी मारपीट जैसी घटना करता है, तो महिला शक्ति उसके लिए भी तैयार है. वह उनसे निपटने के लिए कंपनी के साथ-साथ महिलाएं भी पूरी तरह से तैयार है. महिलाएं इस काम में अच्छी तरह से निपुण हो गई है और लगभग 3 महीने से पूरा टोल टैक्स वसूली का काम महिलाएं ही कर रही है.
कंपनी दे रही है कई सुविधा
वहीं टोल टैक्स के मैनेजर संतोष मिश्रा ने बताया कि उनकी कंपनी जहां भी काम कर रही है. वहां महिला शक्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके अलावा जितनी उम्मीद और आशा के साथ इन लोगों को काम दिया गया था. उससे कहीं बढ़कर यह लोग काम को अंजाम दे रहे हैं. वह सभी तरह की सुविधाएं कंपनी द्वारा प्रदान की जा रही है. महिलाओं के मान सम्मान और सुरक्षा के साथ इनके द्वारा टोल टैक्स संचालित किया जा रहा है.