मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने कर्ज पर दिए आठ लाख रुपए वापस मांगे तो सुपारी देकर करवा दी हत्या

भोपाल के चूना भट्टी क्षेत्र में 18 मार्च को रात के समय एक महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman killed by giving betel nut to escape debt worth millions of rupees
महिला की सुपारी दे कर की गई हत्या

By

Published : May 8, 2020, 2:15 PM IST

भोपाल|राजधानी भोपाल के चूना भट्टी क्षेत्र में 18 मार्च को रात एक महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक महिला ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी, तीन अन्य महिलाओं ने मृतका से लाखों रुपए का कर्ज लिया था, मृतका अक्सर उनसे पैसों को लेकर तकादा करते हुए अभद्रता किया करती थी. इसी बात से नाराज तीनों महिलाओं ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सुपारी देने वाली तीन महिलाओं के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

महिलाओं ने दी थी हत्या की सुपारी

आरोपी महिलाओं ने महिला के एजेंट को भी अपने साथ मिला लिया था और एक किराएदार को हत्या की सुपारी 1.80 लाख रुपए में दी थी. पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को अज्ञात आरोपियों ने गले में चाकू मारकर करोंद निवासी राधा यादव की हत्या की थी. जांच में पता चला कि, महिला घटना से पहले कोलार कॉलोनी में रहने वाली रेखा बाई हरियाले, सुनीता प्रजापति, गुलाब बाई और मनोज मेहरा से ब्याज पर दिए लगभग 8 लाख रुपए की रिकवरी करने आई थी.

अंधेरे में की गई थी राधा यादव की हत्या

ब्याज पर पैसे देने वाली राधा यादव जिस समय घर के लिए लौट रही थी, उसी दौरान ही अंधेरे में उसकी हत्या की गई थी. पुलिस को एकांत पार्क के समीप नाले के पास शाहपुरा निवासी अभिषेक कौशल का शव भी मिला था. मोबाइल की सीडीआर खंगालने पर पता चला कि, 18 मार्च को उसकी कोलार कॉलोनी निवासी अजय से घंटों बात हुई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि राधा यादव की हत्या करने के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अभिषेक को देख लिया था. खुद को बचाने के लिए आरोपियों ने अभिषेक को भी मौत के घाट उतार दिया.

ऐसे आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस कोलार कॉलोनी निवासी अजय निरगुडे की तलाश कर रही थी, लेकिन वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने जांच में पाया कि, रेखा आरोपी की गर्लफ्रेंड थी. रेखा, सुनीता, गुलाब बाई, मनोज मेहरा ने राधा यादव के एजेंट ताराचंद्र को भी ठिकाने लगाने के लिए अजय को एक लाख 80 हजार रुपए की सुपारी दी थी. जिसमें से उसे 20 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दे दिए गए थे. गुरुवार को ही पुलिस ने अजय को राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है, अजय को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई. जिसमें उसने हत्या किए जाने का पूरा खुलासा कर दिया. वहीं बाद में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details