भोपाल।राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला चेतक ब्रिज टॉवर पर चढ़ गई, जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस व नगर निगम की टीम ने महिला को रेस्क्यू कर नीचे उतारा.
पति से विवाद के बाद महिला टॉवर पर चढ़ी, पुलिस ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा - woman tries to commit suicide in bhopal
राजधानी भोपाल में पति से विवाद होने के बाद महिला चेतक ब्रिज टॉवर पर चढ़ गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व नगर निगम की टीम ने महिला को रेस्क्यू कर नीचे उतारा.
पति से विवाद के बाद महिला चढ़ी टॉवर पर
दरअसल महिला घरेलू विवाद से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि महिला को रेस्क्यू कर ऊर्जा डेस्क के पास पहुंचा दिया गया है. ऊर्जा डेस्क अब इस मामले की जांच कर रही है. महिला और उसके पति को बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की जाएगी, ताकि पता चल सके कि आखिर लड़ाई किस वजह से हुई थी, जिसके चलते महिला को यह कदम उठाना पड़ा.
Last Updated : Feb 26, 2020, 8:56 PM IST