भोपाल | राजधानी भाोपाल में पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. बाग मुगलिया थाना पुलिस ने वारदात के12 घंटे के अंदर हत्या का मामला सुलझाते हुए आरोपी प्रेमी और महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमी के साथ पत्नी की रची हत्या बाग मुगलिया थाना एसडीओपी उमराव सिंह ने बताया कि देशी शराब की दुकान के पास बने ग्राउंड में एक युवक की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज कर लाश की शिनाख्त में जुट गई. मृतक की पहचान बाग मुगलिया क्षेत्र में रहने वाला विमल मेहरा के रूप में हुई. एसडीओपी ने कहा कि मृतक विमल के सीने में दोनों तरफ और जांघ में चाकू के निशान पाए गए थे.
प्रेम प्रंसग के कारण हुई हत्या
आरोपी दिनेश ने बताया कि विमल मेहरा की पत्नी सोनू मेहरा से उसका काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोनू-दिनेश ने मिलकर ही विमल को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. विमल को मेरा और सोनू का मिलना जुलना पसंद नहीं था. इसे लेकर वह सोनू को अक्सर मारा पीटा करता था. इसे देखते हुए हमने योजना बनाई की इसे ही रास्ते से हटाया जाए.
शराब पिलाकर वारदात को दिया अंजाम
आरोपी दिनेश ने बताया कि हमने विमल को जमकर शराब पिलाई. उसके बाद हम शराब लेने के बहाने उसे अपने साथ ले गए. इस हत्याकांड में आरोपी के 4 साथी भी शामिल थे. आरोपी ने बताया कि इसके बाद मौका पाकर हमने विमल की हत्या कर दी . विमल की हत्या के बाद इसकी सूचना मृतक की पत्नी के घर जाकर दी थी. इसके बाद आरोपी प्रेम और उसकी मृतक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसे ढूंढने का नाटक रचा. ताकि किसी को इन लोगों पर ऊपर शक न हो.
रंजिश मानकर चल रही थी पुलिस
पुलिस केस को सुलझाने में लग गई थी और हत्या को पुरानी रंजिश का मानकर चल रही थी. लेकिन मुगलिया थाना ने महज 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस किया था गुमराह
एसडीओपी उमराव सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि पति विमल मेहरा रात में लगभग साढ़े 10 बजे घर आया था उसे छोड़ने के लिए दिनेश भी साथ था. लेकिन कुछ देर बाद मोटरसाइकिल से दूसरे लड़के आए और विमल को आवाज देने लगे. पत्नी ने बताया कि विमल उनके बुलावे पर साथ चला गया और रात भर घर नहीं आया तो चिंता होने लगी. इसके बाद मुझे पुलिस के जरिये यह खबर लगी कि पति की लाश बाग मुगलिया के ग्राउंड में पड़ी है.
12 घंटे में हत्यााकांड का खुलासा
उन्होंने बताया कि जो 4 आरोपी इस हत्याकांड में दिनेश के साथ शामिल है वे सभी नाबालिक है इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है . इन सभी आरोपियों को आज जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा पुलिस ने मात्र 12 घंटे में ही एक ब्लाइंड मर्डर केस का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है.