जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 18 सितंबर को जबलपुर में गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इसी कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जबलपुर सांसद राकेश सिंह की तारीफ (Amit Shah Praised Rakesh Singh) कर दी, वो भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ही सामने, बस यही बात शिवराज सिंह को अखरने लगी और शाह के जाते ही वे प्रशासनिक घोड़ों की लगाम कसने लगे. इसके लिए ताबड़तोड़ बैठकें भी की, जबकि शाह के दौरे से पहले ही शिवराज बेहद एक्टिव हो गए थे, जब निवाड़ी में मंच से ही उन्होंने तहसीलदार को सस्पेंड करने का एलान कर दिया था.
अमित शाह का स्वागत करते राकेश सिंह Modi सरकार में MP का दबदबा! जानें कौन हैं एल. मुरुगन, जिन्हें एमपी से राज्यसभा भेज रही बीजेपी
सीएम शिवराज राज्य के अधिकारियों को लगातार यह याद दिला रहे हैं कि मध्य प्रदेश 'गुड गवर्नेंस' मॉडल के तौर पर स्थापित हो, अमित शाह 18 सितंबर को जबलपुर पहुंचे थे, इसके एक दिन बाद ही शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात भी की थी, इस मुलाकात को कांग्रेसी नेताओं ने 'असामान्य' तक बता दिया था. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक राज्य में विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा के लिए की गई थी. अमित शाह शहर के गैरिसन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांसद राकेश सिंह के निवास सिविल लाइन पहुंचे थे, जहां भाजपा विधायकों ने उनका स्वागत किया था, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट भी किया था.
कार्यक्रम के मध्य दोपहर के वक्त एक घण्टे का समय खाने के लिए आरक्षित रखा गया था, बताया जा रहा है कि अमित शाह सांसद राकेश सिंह के घर भोजन किये और कुछ देर आराम करने के बाद उज्ज्वला योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए. राकेश सिंह ने अपने आवास पर अमित शाह सभी विधायकों को मिलवाया भी था. बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाह ने राकेश सिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि जिनके निमंत्रण पर मैं यहां आया हूं और जो सही मायने में नेतृत्व कर रहे हैं, हमारे राकेश सिंह जी हैं.