मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंग्लैण्ड के लोघ्बौरौघ विश्वविद्यालय और खेल विभाग के मध्य पहली बार होगा अनुबंध

इंग्लैण्ड के लोघ्बौरौघ विश्वविद्यालय और खेल विभाग के मध्य स्पोर्ट्स साइंस रिसर्च के लिये पहली बार अनुबंध होगा. इस दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि, जल्द ही भोपाल के बरखेड़ा नाथू स्थित खेल विभाग से आवंटित भूमि पर विश्व-स्तरीय स्पोर्ट्स साइंस सेंटर बनाया जाएगा. इसके साथ ही वेबिनार के माध्यम से कई विषयों पर चर्चा हुई.

By

Published : Aug 19, 2020, 7:02 AM IST

webinar with sports department
webinar with sports department

भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में स्पोर्ट्स परफार्मेंस और इंजरी प्रिवेनशन और हाई परफार्मेंस लीडरशिप प्रोग्राम के तहत वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन, इंग्लैण्ड के लौघ्बोरौघ विश्वविद्यालय के डॉ. मार्क किंग और पेटे एल्वे, प्रख्यात ओलम्पियन शूटर अभिनव बिन्द्रा और एल्मस फाउण्डेशन के इमरान समेत सभी खेलों के प्रशिक्षक शामिल हुए.

खेल विभाग के साथ वेबीनार

यह पहला मौका होगा जब इंग्लैण्ड की प्रख्यात रिसर्च यूनिवर्सिटी लौघ्बोरौघ और प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मध्य अनुबंध किया जाएगा. खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि, जल्द ही भोपाल के बरखेड़ा नाथू स्थित खेल विभाग से आवंटित भूमि पर विश्व-स्तरीय स्पोर्ट्स साइंस सेंटर बनाया जाएगा. इस दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि, वर्तमान में प्रशिक्षकों को अपनी खेल की समझ की सीमाओं को चुनौती देना होगा. अपनी विधा में अनुसंधान करें. उन्होंने कहा कि, खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी प्रशिक्षकों की होती है. इसके लिए उन्हें नई आधुनिक तकनीकों को जानना होगा. खिलाड़ियों की इंजरी के कारण और बचाव को समझने के लिये स्पोर्ट्स साइंस को समझना आवश्यक है.

खेल मंत्री ने कहा कि, प्रदेश की खेल अकादमियां सिर्फ अकादमी नहीं अकादमी ऑफ एक्सीलेंस हैं. उत्कृष्टता ही जीत का मंत्र है. उन्होंने कहा है कि, कोविड महामारी ने जहां एक तरफ हमें अपने घरों में रुकने को मजबूर किया है, वहीं इस दौरान आधुनिक तकनीक को हमारी दिनचर्या में शामिल भी किया है. इसका पूरा फायदा प्रशिक्षकों को लेना चाहिए. सारी जानकारी वर्चुअल वर्ल्ड में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि, आज दुनिया के प्रख्यात लौघ्बोरौघ विश्वविद्यालय के साथ जुड़ना हमारा सौभाग्य है. वेबिनार के दौरान लौघ्बोरौघ विश्वविद्यालय के डॉ. मार्क किंग ने कहा कि, प्रशिक्षक और खिलाड़ी के बीच साझेदारी का संबंध होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details