मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज,अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी

By

Published : Jan 10, 2021, 9:04 AM IST

मौसम के मिजाज बदलते ही प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला भी जारी है, जहां राजधानी भोपाल, इंदौर सहित आसपास के स्थानों में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई.

Meteorological Department
मौसम विभाग

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, जहां भोपाल, इंदौर सहित कई स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. अरब सागर के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है. साथ ही मध्यप्रदेश के ऊपर से एक तरफ टर्फ लाइन गुजर रही है. इन दोनों के चलते मध्यप्रदेश में बादल और बारिश का दौर जारी है, जो की 2 दिन इसी तरह रहने संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.

सामान्यता जनवरी में तापमान में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन इस साल अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है, जिसका कारण मौसम वैज्ञानिक लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ को मान रहे हैं, जिसके चलते तापमान में गिरावट नहीं आ पा रही है.

महानगरों के हाल

शहर अधिकतम तापमान (ºC) न्यूनतम तापमान (ºC)
भोपाल 20.9 19.2
इंदौर 25.14 16
ग्वालियर 22.0 12.6
जबलपुर 25 13

ABOUT THE AUTHOR

...view details