मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'अलनीनो' का प्रभाव कम होने से मध्य प्रदेश में हुई अच्छी बारिश, तापमान में आई गिरावट - भोपल समाचार

भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अल नीनो का कम प्रभाव होने से जून माह और जुलाई के पहले तीन सप्ताह में अच्छी बारिश हुई है.

मप्र में हुई अच्छी बारिश

By

Published : Aug 1, 2019, 12:20 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अलनीनो का प्रभाव कम होने से राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आने से गर्मी से भी निजात मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के अंतिम सप्ताह में अल नीनो का कम प्रभाव रहा, जिससे इस दौरान अच्छी बारिश हुई, जबकि जून माह और जुलाई के पहले तीन सप्ताह में अल नीनो का प्रभाव होने के कारण अच्छी बारिश नहीं हो पाई थी.

राज्य के लगभग हर हिस्से में बीते 24 घंटों के दौरान तेज बारिश हुई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में बारिश का क्रम बना रह सकता है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.6, ग्वालियर का 26.5 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 33.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details