मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2023 तक MP के हर घर में नल से पहुंचेगा पानी, केंद्र से मिलेगी 1280 करोड़ की मदद - भोपाल

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घर में नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. इसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निर्देश दिए है.

Drinking water will reach every household by 2023
2023 तक हर घर पहुंचेगा पीने का पानी

By

Published : May 19, 2020, 7:49 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा. मध्यप्रदेश में मिशन मोड पर 2023 तक यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घर में नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. मध्यप्रदेश में लक्ष्य 1 साल पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब वर्ष 2023 तक निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जाना है. इस वर्ष केंद्र सरकार मिशन के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश को 1280 करोड़ों का बजट देगी. इतनी ही राशि राज्य सरकार मिलाएगी. इसके साथ इस बार मध्य प्रदेश को करीब 6500 करोड़ मनरेगा के अंतर्गत दिए जाएंगे. मनरेगा में 65 प्रतिशत राशि जल संबंधी कार्यों के लिए खर्च की जानी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश में घर पर नल के माध्यम से जल प्रदाय से बाकी लगभग 85 प्रतिशत यानी 103 लाख परिवारों को फंग्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कुल 321 गुणवत्ता प्रभावित गांव में शुद्ध पेयजल इस साल के अंत तक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. प्रदेश में जिन क्षेत्रों में भूजल की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है. वहां सतही स्रोत आधारित समूह जल प्रदाय योजनाओं की डीपीआर तैयार कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details