भोपाल| जल संकट का सामना कर रहे मध्यप्रदेश की जनता को पानी की किल्लत से भले ही राहत मिलती न दिख रही हो. लेकिन सूबे का सियासी पारा गरम है. विपक्ष पानी की समस्या के लिए सत्ताधारी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहा है. तो वहीं कांग्रेस जलसंकट की ठीकरा बीजेपी पर फोड़ रही है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने 15 सालों में कुछ काम नहीं किया.
जलसंकट पर एमपी में घमासान, सरकार और विपक्ष के बीच छिड़ी जुबानी जंग
मध्य प्रदेश में पानी की समस्या के चलते बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है.
जलसंकट पर एमपी में घमासान
क्या है पूरा मामला-
- मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जलसंकट है.
- भोपाल की जनता भी पानी की समस्या से परेशान है.
- पानी पर मध्य प्रदेश में सियासत शुरु हो गई है.
- पानी की समस्या के लिए बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
- सीएम कमलनाथ ने पानी की समस्या के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
- बीजेपी सरकार की 15 साल की गलतियों की वजह से जलसकंट है: कमलनाथ
- कमलनाथ ने जल्द ही पानी की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया है.
- राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों के हालात जल संकट के चलते बहुत बुरे हैं.
- कई इलाकों में लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है.