भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने फिलहाल के कार्यक्रम भले टाल दिया हो, लेकिन चुनाव की तैयारियां जोरों चल रही है. मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का जो कार्यक्रम जारी किया है.
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार फरवरी माह में जहां मतदाता सूची पर दावे आपत्ति बुलाई जाएगी, वहीं मार्च माह में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इस लिहाज से माना जा सकता है कि मार्च के आखिरी अप्रैल माह में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है.
8 फरवरी को होगा मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए 5 जनवरी तक पंजीयन कर्मचारी और अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके बाद 8 फरवरी को मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा.
15 फरवरी तक लिए जाएंगे दावा आपत्ति