भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल में इस बार प्रदेश की राजधानी भोपाल से सिर्फ एक नेता को ही प्रतिनिधित्व मिला है. भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग को कैबिनेट मंत्री के रूप में जगह मिली है. विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री जिसको जो विभाग देंगे, वह अपनी जिम्मेदारी निभाएगा.
राजधानी भोपाल से मंत्रिमंडल में हमेशा 2 विधायकों को स्थान मिला है. पूर्व में उमाशंकर गुप्ता और दिवंगत बाबूलाल गौर भोपाल से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व करते रहे. बाद में विश्वास सारंग और उमा शंकर गुप्ता को मंत्रिमंडल में जगह मिली. हालांकि 2018 के चुनाव में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के चुनाव हारने और स्वर्गीय बाबूलाल गौर के स्थान पर कृष्णा गौर के चुनाव जीतकर आने के बाद इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि भोपाल से विश्वास सारंग के अलावा दूसरी बार के विधायक रामेश्वर शर्मा या विष्णु खत्री को मौका मिल सकता है, लेकिन इस बार सिर्फ विश्वास सारंग को ही मंत्रिमंडल में जगह मिली है.