मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विद्या भारती चलाएगा देशव्यापी जागरूकता अभियान - प्रेस कांफ्रेंस

विद्या भारती राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर देशव्यापी जागरूकता अभियान शुरू करेगी. विद्या भारती के प्रांत प्रमुख ने बताया कि राष्ट्रीय नीति के तहत विद्या भारती ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कराएगा, जिसमें विजेता को सम्मानित किया जाएगा.

Press conference
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Sep 8, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 7:17 PM IST

भोपाल। जिले में विद्या भारती के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जागरूकता को लेकर चर्चा की गई. नई शिक्षा नीति को लेकर उच्च शिक्षा विभाग टास्क फोर्स का गठन करने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विद्या भारती भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर देशव्यापी जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है. विद्या भारती के प्रांत प्रमुख राजकुमार भावसार ने बताया कि शिक्षा नीति के सुधारों के साथ ही इसके प्रभाव पर अभियान के तहत विस्तृत चर्चा की जाएगी.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रेस कांफ्रेंस

उन्होंने कहा कि विद्या भारती ने 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि माय एनइपी प्रतियोगिता 13 भाषाओं और 41 विषयों पर आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणी में बांटा गया है, जिसके तहत पहली श्रेणी में कक्षा 9वी से 12 तक के स्टूडेंट्स, दूसरी श्रेणी में स्नातक और तीसरी श्रेणी में आम लोग हिस्सा ले सकते हैं. विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

Last Updated : Sep 8, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details