भोपाल।भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राहुल गांधी के चीन के बयानों को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस उतर आई है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि विदेशी महिला की कोख से देशभक्त पैदा नहीं हो सकता है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और पूर्व महापौर विभा पटेल ने भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे पूरी नारी जाति का अपमान बताया है.
विभा पटेल ने कहा है कि मां तो मां होती है. प्रज्ञा ठाकुर को मां होने का एहसास नहीं है. इसलिए वे ऐसी घटिया बात अपने दिमाग में रखती हैं और साध्वी होने का देश और प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रही हैं. उन्होंने कहा है कि उनके इस बयान के विरोध में महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.
विभा पटेल ने कहा कि 2 साल तक मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिया गया बयान गोडसेवादी विचारधारा की सोच को उजागर करता है. कोई भी देशभक्त आतंकवादी नहीं हो सकता है और कोई भी गोडसे का भक्त देशभक्त नहीं हो सकता है. प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयानों से तो पुराना रिश्ता है, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें कभी नहीं माफ करने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बार-बार दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर कार्रवाई कर पार्टी से बाहर करना चाहिए.
विभा पटेल ने कहा कि जहां भारत-चीन के बीच गलवान घाटी को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं देश में कोरोना महामारी संक्रमण काल के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा संकट छाया हुआ है, जहां सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने सब कुछ भूल कर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया. वहीं भोपाल की सांसद का कहीं अता-पता नहीं रहा. कभी आंख का बहाना बनाकर तो कभी किसी बीमारी का बहाना बनाकर जनता से मुंह छुपाती रहीं. सिर्फ भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखना इतिश्री समझती हैं.
विभा पटेल ने कहा कि एक जिम्मेदार महिला सांसद की महिलाओं के प्रति ओछी मानसिकता और इस तरह के बयान निंदनीय हैं और यह घटिया सोच को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि जहां तक देशभक्ति की बात है तो राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता हैं और उनकी 5 पीढ़ियां इस देश में त्याग और बलिदान से जुड़ी हुई हैं.