मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार ने मध्यप्रदेश से मांगा व्हाइट टाइगर, पर्यटन मंत्री ने सीएम शिवराज से की चर्चा

उत्तराखंड सरकार ने टाइगर सफारी पार्क के लिए मध्य प्रदेश सरकार से व्हाइट टाइगर की मांग की है. जिसके लिए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा की है.

Uttarakhand government asks for white tiger from Madhya Pradesh
उत्तराखंड सरकार ने मध्यप्रदेश से मांगा व्हाइट टाइगर

By

Published : Dec 20, 2020, 7:33 PM IST

भोपाल। उत्तराखंड सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार से व्हाइट टाइगर की मांग की है. इसके लिए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा की है.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव टाइगर सफारी सफेद बालों के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इसलिए उत्तराखंड सरकार ने मध्य प्रदेश से सफेद बाघ की मांग की है. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की है, और उत्तराखंड में बनाए जा रहे टाइगर सफारी के लिए सफेद बाघों की मांग की है.

150 करोड़ की लागत से बन रहा टाइगर सफारी पार्क

उत्तराखंड में 150 करोड़ की लागत से टाइगर सफारी पार्क के लिए योजनाएं तैयार की गई है. साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को नए टाइगर सफारी पार्क के लिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. ताकि टाइगर सफारी पर्यटकों के लिए ज्यादा आकर्षक और रोमांचक बने. साथ ही इस टाइगर सफारी में मध्य प्रदेश से एक व्हाइट टाइगर की मांग भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details