हैदराबाद।भारतीय वैदिक संस्कृति और परंपरा से पूरा विश्व प्रभावित है. पश्चिम देशों में भारत की संस्कृति की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कई बार पश्चिमी देशों से ऐसे दिलचस्प किस्से जाते हैं, जिसे देख हर भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. ऐसा ही किस्सा मध्य यूरोपीय देश पोलैंड से देखने को मिला.
पोलैंड की वारसॉ यूनिवर्सिटी (Warsaw University) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में विश्वविद्यालय की दीवारों पर उपनिषद के श्लोक लिखे नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें पोलैंड में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई. पोलैंड में भारतीय दूतावास ने ये तस्वीर 9 जुलाई को अपने अधिरकारिक ट्विटर हैंडल इंडिया इन पोलैंड (@IndiainPoland) से ट्वीट की. जिसे पोलैंड में भारतीय दूतावास की ओर से फोटो ट्वीट कर बताया गया कि ये वारसॉ यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की दीवारें हैं.