मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुवैत से इंदौर पहुंचे 240 यात्री, 14 दिनों तक रहना होगा क्वारंटाइन - कुवैत से इंदौर पहुंचे 240 यात्री

कुवैत में काफी समय से फंसे 240 भारतीय वापस भारत लौट आए है. वंदे भारत मिशन के तहत इन सभी को दो विमानों से इंदौर एयरपोर्ट लाया गया, जहां से देर रात भोपाल भेजा गया. यहां उन्हें कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जायेगा.

trapped Indians in Kuwait returned to bhopal
कुवैत में फंसे भारतीय पहुंचे भोपाल

By

Published : May 14, 2020, 9:46 AM IST

भोपाल। लॉकडाउन के चलते अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को लाने का सिलसिला जारी है. कुवैत से दो विमानों के माध्यम से 14 मई यानि बुधवार को इंदौर पहुंचे 240 भारतीयों की एयरपोर्ट पर कोरोना स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद इन सभी को चार्टर्ड बसों के माध्यम से देर रात भोपाल भेज दिया गया है. अब यह सभी यात्री कुछ दिनों तक क्वारंटाइन रहेंगे.

वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 240 भारतीयों को प्रदेश लाने वाली एयर इंडिया की उड़ान बुधवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट पहुंची थी. इंटरनेशनल फ्लाइट होने की वजह से इसे इंदौर एयरपोर्ट भेजा गया था.

कुवैत से आए भारतीयों को किया जायेगा क्वारंटाइन

कुवैत से आए इन सभी भारतीय यात्रियों की स्क्रीनिंग इंदौर एयरपोर्ट पर की गई है. उसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इन्हें चार्टर्ड बसों के माध्यम से राजधानी भोपाल रवाना कर दिया गया था. सुबह करीब 4 बजे यह लोग भोपाल पहुंच गए थे. इन सभी यात्रियों को 3 ईएमई सेंटर में रोका गया है. यहां बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में इन सभी के रुकने की व्यवस्था की गई है. कुछ दिनों तक इन्हें यहीं पर रहना होगा और नियमों का पालन करना होगा.

लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद यब भारतीय लंबे समय से विदेश में फंसे हुए थे. अब वंदे भारत मिशन योजना के तहत इन्हें वापस लाया गया है. तुर्की, कुवैत और ईरान से इन सभी यात्रियों को भोपाल आने के बाद क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी यात्रियों की रोजाना स्क्रीनिंग की जाएगी. सभी लोगों का बकायदा टेस्ट भी होगा. आर्मी क्षेत्र में विशेष तौर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां पर प्रशासन की ओर से डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है, जो लगातार इन सभी यात्रियों के निगरानी में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details