भोपाल।राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित विशनखेड़ी क्षेत्र ग्राम बड़वाई में विमान क्रैश होने का मामला सामने आया है. जो विमान क्रैश हुआ है वह ट्रेनी विमान है. इसमें 3 लोग सवार थे, यह ट्रेनी विमान राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरकर भोपाल से गुना की ओर जा रहा था. उसी के दौरान यह टेक्निकली खराबी के चलते विशनखेड़ी स्थित खेत में जा गिरा है.
भोपाल से जा रहा था गुना
यह ट्रेनी विमान भोपाल से गुना की ओर जा रहा था. भारत सरकार के सर्वे के लिए यह विमान काम कर रहा था. इसमें सिर्फ 3 लोग ही तैनात थे, जिसमें कैप्टन अश्विनी शर्मा इसके पायलट थे और वही विमान को उड़ा रहे थे. लेकिन किसी टेक्निकली खराबी के चलते विमान खराब हो गया और उसे लैंडिंग कराते समय वह क्रैश हो गया.गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
MIG-21 फाइटर प्लेन क्रैश में शहीद ग्रुप कैप्टन को दी गई अंतिम विदाई