मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई - ब्रिथ एनोलाइजर मशीन

राजधानी भोपाल की पुलिस अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी. पुलिस ब्रिथ एनोलाइजर मशीन से लोगों की चेंकिग करेगी. जिससे इसका पता लगाया जाएगा कि ड्राइवर ने नशा किया है कि नहीं. पुलिस अब इस मामले में सख्ती बरतने के मूड में दिख रही है.

राजधानी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

By

Published : Aug 10, 2019, 10:33 PM IST

भोपाल। राजधानी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर यातायात पुलिस अब सख्ती के मूड में नजर आ रही है. यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. भोपाल पुलिस इसके लिए अभियान चलाने जा रही है.

राजधानी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

लोगों में जागरूकता लाने के लिए राजधानी भोपाल की पुलिस नए-नए तकनीकी उपाय करने में जुटी है. इसी के चलते यातयात पुलिस अब उन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेंकिग पुलिस एनोलाइजर मशीन से करेगी. जिससे वाहन चालक कोई बहाना न बना सके.

यातायात पुलिस के एएसपी प्रदीप चौहान ने बताया की शराब पीकर ड्राइव करने वाले लोगों पर ब्रिथ एनोलाइजर मशीन से चेक किया जायेगा. जिसमें एल्कोहल की मात्रा नाप कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में ट्रैफिक पुलिस को ब्रिथ एनोलाइजर वितरित किये गए. ब्रिथ एनोलाइजर को लेकर यातयात पुलिस अब हर चौराहे पर तैनात रहेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details