मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया ई-चालान काउंटर

By

Published : Aug 23, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 10:46 PM IST

राजधानी भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान काउंटर की शुरुआत की है, जिसके तहत लगभग 3 दिनों में 150 लोगों ने चालान भर दिया है.

E-Challan Counter Launched
ई-चालान काउंटर की शुरुआत

भोपाल। राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए ई-चालान काउंटर शुरू किया है. अब चालान भरने के लिए कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा. सीधे ट्रैफिक थाने में पहुंचकर ई-चालान भरा जा सकता है. इसी संबंध में 3 दिनों में कुल 150 लोगों ने ई-चालान भरा है.

ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान काउंटर की शुरुआत की है. इसके तहत ऐसे लोग जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं, उनके घर पर ही सीसीटीवी सर्विलेंस के माध्यम से चालान पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा जो लोग चालान भरने का काम नहीं कर रहे हैं, उनके लिए ई-चलाना काउंटर की सुविधा शुरू की गई है.

यह चालान काउंटर ट्रैफिक थाने पर प्रारंभ की गई है, जिससे लोगों को कोर्ट नहीं जाना पड़े. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द चालान भरे जाए, नहीं तो लिस्ट तैयार कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 23, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details