भोपाल। पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी ट्रेवल एण्ड टूरिज्म स्टडीज का निरीक्षण किया. प्रशिक्षणार्थियों को हासिल हो रहे रोजगार की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए उषा ठाकुर ने अधिकारियों को हायर सेकेण्डरी स्कूलों के पास प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं.
मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी ट्रेवल एण्ड टूरिज्म स्टडीज निरीक्षण इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि पर्यटन विभाग के माध्यम से छात्र छात्राओं को अधिकतम पर्यटन प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जाए, प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से भी छात्र छात्राओं को विभिन्न रोजगारों से जोड़ा जा सकता है. उसके लिए भी कदम उठाए जाएं.
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संचालक डॉ. मनोज सिंह और संचालक म.प्र. इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म स्टडीज के संचालक डॉ. पीके सिन्हा ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में पर्यटन मंत्री को विस्तृत जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना-काल के पहले इस प्रशिक्षण केन्द्र से पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षणार्थियों को शत-प्रतिशत रोजगार मिला है और इसे आगे भी लगातार जारी रखा जा रहा है.
पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने संस्थान की फूड प्रोडक्शन इकाई, बेकरी, रेस्टॉरेंट, डिमांस्ट्रेशन होटल रूम आदि का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने संस्थान ने संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम बीबीए टूरिज्म, बीबीए हॉस्पिटेलिटी, बीबीए होटल मैनेजमेंट, हुनर से रोजगार तक योजना और कौशल परीक्षण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली. उषा ठाकुर ने स्नातक पाठ्यक्रम में शासन को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समय से दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.