भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगाातार इजाफा हो रहा है. खासकर मिनी मुंबई कह जाने वाले शहर इंदौर में इस वायरस ने विस्फोटक रूप ले लिया है. इसके अलावा अब राजधानी भी इस वायरस की चपेट में आती जा रही है. वर्तमान में कुल 52 जिलों में से 11 जिले संक्रमण की चपेट में हैं. इनमें से ज्यातर मामले इंदौर और भोपाल से हैं.
मध्यप्रदेश में संक्रमित मामले
- इंदौर 135
- भोपाल 45
- मुरैना 12
- जबलपुर 08 ( 3 मरीज हुए ठीक)
- उज्जैन 07
- खरगोन 04
- बड़वानी 03
- ग्वालियर 02
- शिवपुरी 02
- छिंदवाड़ा 02
- विदिशा 01